उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 दिन और बढ़ी एकमुश्त समाधान योजना की अवधि

यूपी में बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (One Time Settlement Scheme) शुरू की गई थी. यह योजना 31 दिसंबर तक लागू थी. यूपी के ऊर्जा मंत्री ने एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 15 दिन बढ़ाने की घोषणा की है.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 5:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं के लिए नए साल के पहले ही दिन बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जो उपभोक्ता अपना बकाया बिल अब तक नहीं जमा कर पाए और उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं उठाया अब वे इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया जमा कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 15 दिन बढ़ाने की घोषणा की है. यानी अब 15 जनवरी तक बकाएदार उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकेंगे.


एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ी



31 दिसंबर तक लागू थी यह योजना : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना 15 दिन बढ़ाए जाने का एलान कर दिया है. ऊर्जा मंत्री ने आठ नवंबर को उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की थी. 31 दिसंबर तक यह योजना लागू थी. करीब 40 लाख उपभोक्ता अब तक इस योजना का लाभ भी ले चुके हैं, लेकिन लाखों की संख्या में अभी भी ऐसे उपभोक्ता बाकी रह गए हैं जो इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं. ऐसे बकायदार उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए ऊर्जा मंत्री ने अब इस योजना को 15 जनवरी तक लागू रखने का फैसला लिया है जिससे लाखों अन्य बकायेदार उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ लेकर बिजली का बिल जमा कर सकेंगे. उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द किसानों के लिए फ्री बिजली योजना का आदेश भी पावर कॉरपोरेशन की तरफ से कराया जाएगा जिससे भ्रम की स्थिति दूर होगी. उपभोक्ता परिषद ने उन बकाएदार उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील की है जो अभी तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं ले पाए.



15 दिन के लिए बढ़ाए जाने का एलान :उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर को खत्म हो रही एकमुश्त समाधान योजना को आगे बढ़ाए जाने के लिए प्रदेश के विद्युत उपभोक्ता मांग कर रहे थे. उपभोक्ता परिषद की तरफ से आयोजित वेबीनार में भी अनेकों जनपदों के विद्युत उपभोक्ताओं ने इसे और आगे बढ़ाने की मांग उठाई थी जिस पर उपभोक्ता परिषद उपभोक्ताओं की मांग पर एकमुश्त समाधान योजना को बढ़ाने की मांग उठा रहा था. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना को आगे और भी 15 दिन के लिए बढ़ाए जाने का एलान कर दिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं की मांग पर एकमुश्त समाधान योजना को 15 दिन और आगे बढ़ाया गया है. इसका लाभ निश्चित तौर पर जो उपभोक्ता अभी तक नहीं ले पाए हैं, वह लेंगे. इसके साथ ही उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री से यह भी मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों के लिए फ्री बिजली योजना का आदेश भी जारी कराया जाए जिससे उन्हें लाभ मिले.


यह भी पढ़ें : पहली बार बिजली विभाग ने चोरों को भी दी एकमुश्त समाधान योजना की सौगात, विभाग के लिए साबित हुआ घाटे का साल

यह भी पढ़ें : चेयरमैन का एक्शन: बिजली संविदा कर्मी बर्खास्त, सहायक अभियंता सस्पेंड और मुख्य अभियंता को चार्जशीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details