लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग के सामने स्कूटी सवार महिला को नगर निगम के डंपर ने टक्कर मार दी. टककर लगने से महिला डंपर के पहिए के नीचे आ गई. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने चालक को गिरफ़्तार कर डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में लग गई है.
राजधानी के हुसैनाबाद चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली राहिला खान पत्नी निसार हसन खान शाम को किसी काम से स्कूटी से हजरतगंज गई हुई थीं. तभी हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग के सामने नगर निगम के एक डंपर ने स्कूटी सवार राहिला को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से राहिला सड़क पर गिर गई और नगर निगम के वाहन के पहिए के नीचे आ गई. जिससे राहिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर को लेकर मौके से भाग निकला. घटना के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मशक्क्त के बाद जाम को खुलवाया.