उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम के बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, चालक गिरफ्तार - लखनऊ में डंपर से मौत

लखनऊ हजरतगंज में नगर निगम के एक बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया. दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर कब्जे में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:38 AM IST

लखनऊ नगर निगम के बेकाबू डंपर ने महिला को रौंदा.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग के सामने स्कूटी सवार महिला को नगर निगम के डंपर ने टक्कर मार दी. टककर लगने से महिला डंपर के पहिए के नीचे आ गई. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने चालक को गिरफ़्तार कर डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में लग गई है.

राजधानी के हुसैनाबाद चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली राहिला खान पत्नी निसार हसन खान शाम को किसी काम से स्कूटी से हजरतगंज गई हुई थीं. तभी हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग के सामने नगर निगम के एक डंपर ने स्कूटी सवार राहिला को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से राहिला सड़क पर गिर गई और नगर निगम के वाहन के पहिए के नीचे आ गई. जिससे राहिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर को लेकर मौके से भाग निकला. घटना के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मशक्क्त के बाद जाम को खुलवाया.


इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम के डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस टीमों ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. नगर निगम के वाहन चालक मजहर खां को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक महिला के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई थी.

यह भी पढ़ें : Watch : घंटाघर के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल, राहगीरों ने चालक को मारपीट कर किया लहूलुहान

Lucknow News : ई रिक्शा चालक को रौंदने वाली फॉर्च्यूनर बरामद, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Nov 23, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details