लखनऊ :राजधानी में गलत दिशा से आ रहे एक डंपर की स्टेयरिंग फेल होने से बड़ा हादसा हो गया. डंपर ने सड़क किनारे खड़ी कार व ई रिक्शे को टक्कर मार दी. जिसके बाद अनियंत्रित होकर डंपर नीचे खाई में उतर गया, वहीं हादसे में ई रिक्शे में बैठी महिला उसमें फंस गई. दो घंटे रेस्क्यू के बाद रिक्शे को काटकर महिला को बाहर निकाला गया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं कार में बैठे चार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनको अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया.
डंपर की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा, महिला समेत चार लोग घायल - Lucknow News
राजधानी में बीबीडी थाना अंतर्गत अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए, जिसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बाद बीबीडी थाना अंतर्गत अयोध्या हाईवे पर उल्टी दिशा से चले आ रहे एक डंपर का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा व कार को टक्कर मारते हुए डंपर नीचे खाई में चला गया. हादसे के समय ई रिक्शे पर बैठी महिला बुरी तरह फंस गई, जिसको निकालने के लिए ई रिक्शे को काटकर लगभग दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं डंपर की टक्कर से कार में बैठे चार लोग भी चोटिल हो गए, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है. लगभग दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद क्रेन के जरिए डंपर को बाहर निकाला गया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.
इंस्पेक्टर बीबीडी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 'गलत दिशा से आ रहे एक डंपर की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, जिससे उसने ई रिक्शा व कार में टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला सुमन पाल (24) गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं कार सवार अंबेडकर के जलालपुर निवासी मो. हासिम, मो. फरहान व अन्य दो युवतियों को मामूली चोटें आ गईं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर जाम की समस्या नहीं है.'