उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जलाया गया कूड़ा, स्थानीय लोगों को सांस लेने में हुई समस्या - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

यूपी के लखनऊ के फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर डंप किए गए कूड़े को जलाया गया, जिससे लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई की बात कही है.

स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जलाया गया कूड़ा.

By

Published : Oct 25, 2019, 12:55 PM IST

लखनऊ: देश में बढ़ रहा प्रदूषण एक बड़ी और गंभीर समस्या है. विशेष तौर से त्योहारों के आते ही लोग खुले में कूड़ा जलाने लगते हैं, जिसके चलते आस-पास के लोगों को सांस लेने जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के आगमन पर डंप किया गया कूड़ा जलाया गया, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जलाया गया कूड़ा.


स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जलाया गया कूड़ा
एनजीटी के सख्त आदेश हो या फिर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के, इस पर रोक लगाने के बाद भी कूड़े जलाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. लखनऊ के फैजुल्लागंज में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर डंप किए गए कूड़े को जलाया गया, जिससे लोगों को तमाम परेशानियां हुईं. दरअसल मंत्री जी के आगमन को लेकर खुले में कूड़ा जलाया गया, जिससे सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस पर प्रशासन बिल्कुल सख्ती नहीं बरत रहा है, जबकि लखनऊ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि उनको सांस लेने में काफी समस्या हो रही है. वायु प्रदूषण के कारण तमाम बीमारियां भी पनप रही हैं. राजधानी लखनऊ उन शहरों में शामिल है, जिनमें सबसे अधिक एयर पॉल्यूशन इंडेक्स मापा गया है.


ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत
लोगों की समस्या सुनने के बाद ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह से बात की, जिस पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, जिस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details