लखनऊ : कोचुवेली यार्ड की रिमाॅडलिंग किए जाने के कारण ब्लाक दिए जाने के चलते 17 नवम्बर से 12 दिसम्बर राप्ती-सागर को आंशिक निरस्तीकरण एवं नियंत्रण किया जाएगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी. कोचुवेली से 11 दिसम्बर को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्ती-सागर एक्सप्रेस एनार्कुलम से चलाई जाएगी. यह गाड़ी कोचुवेली से एनार्कुलम तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 08 दिसम्बर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस एनार्कुलम तक चलाई जाएगी.
यह गाड़ी एनार्कुलम से कोचुवेली तक निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 09 दिसम्बर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस कोल्लम जं. तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी कोल्लम से कोचुवेली तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस 3 दिसम्बर को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस 4 दिसम्बर को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.