उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिमाॅडलिंग के चलते 12 दिसंबर तक राप्ती-सागर प्रभावित रहेगी - मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह

कोचुवेली यार्ड की रिमाॅडलिंग किए जाने के कारण ब्लाक दिए जाने के चलते 17 नवम्बर से 12 दिसम्बर राप्ती-सागर को आंशिक निरस्तीकरण एवं नियंत्रण किया जाएगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 8:35 AM IST

लखनऊ : कोचुवेली यार्ड की रिमाॅडलिंग किए जाने के कारण ब्लाक दिए जाने के चलते 17 नवम्बर से 12 दिसम्बर राप्ती-सागर को आंशिक निरस्तीकरण एवं नियंत्रण किया जाएगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी. कोचुवेली से 11 दिसम्बर को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्ती-सागर एक्सप्रेस एनार्कुलम से चलाई जाएगी. यह गाड़ी कोचुवेली से एनार्कुलम तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 08 दिसम्बर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस एनार्कुलम तक चलाई जाएगी.

यह गाड़ी एनार्कुलम से कोचुवेली तक निरस्त रहेगी. गोरखपुर से 09 दिसम्बर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस कोल्लम जं. तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी कोल्लम से कोचुवेली तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस 3 दिसम्बर को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर एक्सप्रेस 4 दिसम्बर को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.


अब बनी तक चलेंगी स्कूटर इंडिया की बसें :सिटी बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया तक चलने वाली चार जोड़ी सिटी बसों को अब शनिवार से विस्तार करते हुए कानपुर बनी तक चलाया जाएगा. इससे बंथरा, दरोगा खेड़ा, जुनाबगंज और बनी क्षेत्र से जुड़े करीब तीन दर्जन गांव को लोगों को राहत मिलेगी. सिटी ट्रासंपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार से दो रूटों पर सिटी बसों की सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है, इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया और इंजीनियरिंग कॉलेज से पीजीआई रूट शामिल है. इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया की बसें बनी तक और इंजीनियरिंग कॉलेज से पीजीआई की बसें रिसाॅर्ट तक चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : सीमावर्ती इलाकों के विकास में धन की कमी नहीं आएगी आड़े, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details