उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण न हटने पर कर अधीक्षक का चार दिन का कटा वेतन - Municipal Commissioner ordered in lucknow

यूपी के लखनऊ में शहीद पथ के आसपास फैली खानपान की दुकानों को निर्देश का बावजूद नहीं हटाया गया है. जिसके चलते नगर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं अधीक्षक का चार दिन का वेतन भी काट लिया गया है.

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण.
नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 21, 2020, 10:55 PM IST

लखनऊः अर्जुनगंज में शहीद पथ के आसपास खानपान व अन्य दुकानों को निर्देशों के बाद भी नहीं हटाया गया है. बीते दिनों मेदांता अस्पताल जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बाद नगर आयुक्त ने सख्त चेतावनी दी थी. वहीं लापरवाही पर कर अधीक्षक का चार दिन का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. वहीं, मलबा के उठान में भी लापरवाही पर अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

रिक्त प्लॉटों में गंदगी पर कार्रवाई करने के निर्देश
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बीते दिनों अर्जुनगंज और आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया था. उन्होंने शहीद पथ स्थित बेस्ट प्राइज के पास संचालित खानपान की दुकानों, गुमटी को हटाने, अन्सल हाउसिंग के बीच में चल रहे मोटर गैराज के विरुद्ध कार्रवाई करने व अवध बिहार एवं वृन्दावन में स्थित रिक्त प्लाटों में हो रही गंदगी पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया था.

दोबारा निरीक्षण पर जस के तस मिली स्थिति
शनिवार को उन्होंने दोबारा निरीक्षण किया तो स्थिति जस की तस मिली. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही अतिक्रमण हटाने के जिम्मेदार कर अधीक्षक राम सजीवन का चार दिन का वेतन काटने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का फरमान सुनाया है. साऊथ सिटी से मलबा न हटाए जाने पर अवर अभियंता अभिषेक गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

रिक्त भूमि की दो दिन में पैमाइश करने के निर्देश
सुलतानपुर रोड स्थित द्रौपदी टॉवर के सामने स्थित तालाब की भूमि एवं चौहान मार्केट के सामने सड़क के दूसरी ओर स्थित रिक्त भूमि की दो दिन में पैमाइश करने का अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी को निर्देश दिया है। सुलतानपुर मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्थित खान-पान की दुकानों पर डस्टबिन रखने, सड़क फुटपाथ को अतिक्रमण से बचाने के लिए मार्किंग करने तथा वेडिंग जोन बनाकर पटरी दुकानों को शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details