लखनऊःऑनलाइन सेवाओं ने जीवन जीने को सुगम बना दिया है. अब बस एक क्लिक पर काम हो जाते हैं, पहले की तरह दफ्तरों व अन्य स्थानों के चक्कर नहीं काटने होते. कभी-कभी ऑनलाइन सेवाएं परेशानियों का सबब बन जाती हैं. ऐसा ही एक परेशानी शुक्रवार को ऑनलाइन टिकट करते वक्त हुई. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करते वक्त सर्वर ठप हो गया, जिससे यात्रियों का खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रिजर्वेशन काउंटर की ओर दौड़े यात्री
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट का शुक्रवार को सर्वर डाउन हो गया, जिससे यात्री अपने टिकट बुक नहीं करा सके. बताया जा रहा है कि लगभग 15,000 यात्रियों के टिकट सर्वर डाउन होने की वजह से नहीं हो पाए. इसके चलते यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर टिकट बुक कराने पड़े.
वेबसाइट पर भार बढ़ने से नहीं बुक हो पाए टिकट
बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर रोज आठ से 10 लाख यात्रियों के टिकट बुक किए जाते हैं. जबकि रेलवे आरक्षण केंद्रों से पांच से सात लाख टिकट रोजाना बुक होते हैं. इससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कई बार भार काफी बढ़ जाता है और सर्वर डाउन हो जाता है.