उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आंधी तूफान से कई इलाकों में गिरे पेड़, बारिश में जलभराव से हुई परेशानी - आंधी तूफान के चलते बिजली गायब

देर रात तक कई इलाकों में बारिश से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. जहां एक तरफ आंधी तूफान से काफी संख्या में पेड़ गिरे वहीं जलभराव से लोगों को दिक्कत भी हुई.

आंधी तूफान से पेड़ गिरे वहीं जलभराव से लोगों को हुई दिक्कत.

By

Published : Jul 16, 2019, 9:05 AM IST

लखनऊ: देर शाम आई आंधी-तूफान से कई इलाकों में काफी संख्या में पेड़ गिर गए, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पेड़ों को सड़कों से हटाने में भी काफी समय लगा, जिससे आवागमन भी कई इलाकों में बाधित रहा. हजरतगंज क्षेत्र सहित तमाम इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना मिली.

आंधी तूफान से कई इलाकों में काफी संख्या में गिरे पड़े.

तेज बारिश से बड़ी परेशानी-

  • आंधी तूफान से कई इलाकों में पेड़ गिरे हैं.
  • आंधी तूफान के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित रही.
  • तेज बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव भी हुआ.
  • जलभराव की वजह से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
  • कई इलाकों में रुक-रुक कर हुई तेज बारिश से भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

हजरतगंज गोमतीनगर आशियाना निशातगंज महानगर सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश से जलभराव भी नजर आया. ऐसे में लखनऊ नगर निगम प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई. नाला सफाई का काम ठीक ढंग से ना होने से जलभराव की समस्या बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details