उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कई दूसरे स्टेशनों से की जा रहीं रवाना

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण लगातार कई ट्रेनों को रेलवे निरस्त कर रहा है. हालांकि, यात्रियों को दिक्कत न हो इसको देखते हुए कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से भी संचालित किया जा रहा है.

कई ट्रेनें निरस्त
कई ट्रेनें निरस्त

By

Published : Aug 23, 2021, 10:05 PM IST

लखनऊ : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण लगातार कई ट्रेनों को रेलवे निरस्त कर रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को दिक्कत न हो, इसलिए कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से भी संचालित किया जा रहा है.

ये ट्रेनें निरस्त

  • कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त को चलने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त
  • काठगोदाम से 24 अगस्त को चलने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त
  • काठगोदाम से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गई है.
  • सहरसा से 23 अगस्त को चलने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गई.

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त को रवाना होने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलाई जाएगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जंक्शन से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 23 अगस्त को चली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जंक्शन से चलाई जाएगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से 23 अगस्त को रवाना होने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जंक्शन से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रहेगी.
  • गोरखपुर से 23 अगस्त को रवाना हुई 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रुड़की जाएगी. यह गाड़ी रुड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.
  • अमृतसर से चलने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी 23 अगस्त को लुधियाना से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी.

अब इन दिनों पर होगा इस विशेष ट्रेन का संचालन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से और 31 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नाहरलागुन से करने का फैसला लिया है. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

इस ट्रेन का ये है रूट और टाइमिंग

04076 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त से गुरुवार व रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से शाम 16.45 बजे चलकर कानपुर सेन्ट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से तड़के 04.15 बजे, सीवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.40 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, कटिहार से 14.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे, न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे चलेगी. तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे, उदलागुड़ी से 01.03 बजे, रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे और हरमुती सेे 05.15 बजे छूटकर नाहरलागुन 06.40 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 31 अगस्त से हर मंगलवार व शनिवार को नाहरलागुन से रात 21.50 बजे हरमुती से 22.18 बजे, दूसरे दिन रंगापाड़ा नार्थ से 00.40 बजे, उदलागुड़ी से 01.42 बजे, रंगिया से 02.55 बजे, न्यू बोगांईगांव से 05.20 बजे, न्यू कूचबिहार से 07.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 10.00 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, बरौनी से 16.30 बजे, हाजीपुर से 18.00 बजे, छपरा से 19.55 बजे, सीवान से 20.55 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन लखनऊ से तड़के 04.20 बजे और कानपुर सेन्ट्रल 06.15 बजे छूटकर 11.30 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

लगेंगे कुल 20 कोच

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर- 04076 व 04075) में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पेन्ट्रीकार का एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक व जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details