उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोहरीकरण के कारण बदले रूट से चलेंगी 15 ट्रेनें, यात्रियों को चेक करना होगा रूट व टाइम टेबल - उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

अयोध्या से दर्शननगर रेलवे स्टेशन के बीच 24 से 31 अक्टूबर तक नाॅन इंटरलाॅकिंग (15 trains will run on changed routes) होगी, जिसके चलते करीब 15 ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 7:11 AM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या से दर्शननगर रेलवे स्टेशन (Ayodhya to Darshannagar Railway Station) के बीच दोहरीकरण का काम कराया जाएगा. इस वजह से 24 से 31 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग होगी, जिससे गंगा सतलुज, दून एक्सप्रेस सहित 15 ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जाएंगी. एक ट्रेन रास्ते में रोककर आगे के लिए रवाना की जाएगी.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'धनबाद, फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्सप्रेस 23 से 30 अक्टूबर तक, टाटानगर अमृतसर एक्सप्रेस 23, 25 व 30 को, गुवाहाटी ओखा द्वारिका एक्सप्रेस 23 व 30 को, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस 25 को, अमृतसर न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 27 को परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्‍शन, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, लखनऊ से संचालित कराई जाएगी. योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस 23 व 30 को, हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश 28 व 30 को, फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 23 व 30 को, कोटा पटना एक्सप्रेस वाया अयोध्या 29 को जंघई व वाराणसी के रास्ते चलेंगी. इंदौर पटना एक्सप्रेस 28 को, फरक्का एक्सप्रेस 24, 26, 27, 29 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद, वाराणसी जंक्‍शन के रास्ते चलाई जाएंगी.'

चारबाग रेलवे स्टेशन

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने आगे बताया कि 'अजमेर किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस 23, 24, 26, 30 को आजमगढ़ के रास्ते चलेगी. अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 23, 25, 28, 30 को, उदयपुर सिटी गुवाहटी एसी स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलेगी. गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया अयोध्या 24 व 31 को गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ के रास्ते चलाने का फैसला लिया गया है. 29 अक्टूबर को मऊ आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस रास्ते मे 90 मिनट रोककर संचालित की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Bihar Train Accident : क्यों होते हैं रेल हादसे? आखिर छुक-छुक गाड़ी को लग गई किसकी नजर? जानें कारण

यह भी पढ़ें : बिहार में रेल हादसे के कारण ट्रेनों के रूट बदले, लखनऊ की ट्रेनें हुई प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details