लखनऊ :कहते हैं राजनीति में कोई सगा नहीं होता, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता और कभी परिवार से नाराज होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ वह किया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 2017 में जब शिवपाल यादव ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराज होकर समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी और 29 अगस्त 2018 को अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने की घोषणा की थी, तब बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता उनके साथ आए थे. पूर्व मंत्री और कभी समाजवादी पार्टी में नंबर दो के नेता माने जाने वाले शिवपाल सिंह जरूरत पड़ने पर अपने रास्ते बदलते रहे. इस दौरान उन्होंने यह नहीं सोचा कि उनके निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं का क्या होगा?
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से संबंध समाप्त होने के बावजूद शिवपाल यादव ने कभी भी बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से दूरी नहीं बनाई. वह तमाम मौकों पर मुलायम सिंह से मिलते रहे. हालांकि मुलायम सिंह ने कभी उन्हें कुछ दिया हो ऐसा भी नहीं है. हां एक दो बार मुलायम ने शिवपाल यादव के समर्थन में बयान दिए, जिससे अखिलेश यादव को असहज होना पड़ा. हालांकि अखिलेश यादव यह समझते थे कि मुलायम सिंह यादव आयु के जिस पड़ाव पर हैं, उसमें भावनात्मक रूप से कई बार कुछ बोल देते हैं, जिसके खास मायने नहीं होते. उन्हें मालूम था पिता का आशीर्वाद हमेशा पुत्र के साथ ही रहेगा. अखिलेश का यह अनुमान बिलकुल सही साबित हुआ. वहीं छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को भी सपा में अपना भविष्य नहीं दिखा और उन्होंने भी 2022 के चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर समाजवादी परिवार से अपना राजनीतिक नाता तोड़ लिया. शिवपाल के साथ आए कुछ नेताओं को यह आभास हो चला था कि न तो अपनी पार्टी के स्तर पर कुछ करने की क्षमता रखते हैं और न ही वह ऐसा करना चाहते हैं. गाहे-बगाहे वह अपने परिवार में लौटने का रास्ता ढूंढते रहते हैं. ऐसे में सपा छोड़कर शिवपाल के साथ आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह मालूम था कि अखिलेश उन्हें कभी पसंद नहीं करेंगे, इसलिए समाजवादी पार्टी में उनका कोई भविष्य नहीं है. यही कारण है कि पूर्व विधायक और मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला जैसे नेता 2022 के चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए. 2022 के चुनाव से पहले मुझसे हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया था कि 'शिवपाल यादव पर सपा में वापसी का दबाव खुद उनके ही परिवार से है. ऐसे में वह दुनिया से तो लड़ सकते हैं, लेकिन अपनी पत्नी और बेटे से कैसे लड़ें.'