उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी DGP के रिटायरमेंट पर नहीं होगा कोई आयोजन, एचसी अवस्थी 30 जून को होंगे सेवानिवृत्त - लखनऊ पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. लेकिन, कोरोना के चलते उनके रिटायरमेंट पर कोई अन्य आयोजन नहीं होगा.

एचसी अवस्थी 30 जून को होंगे सेवानिवृत्त
एचसी अवस्थी 30 जून को होंगे सेवानिवृत्त

By

Published : Jun 28, 2021, 12:20 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 4:05 AM IST

लखनऊ : अमूमन, डीजीपी के रिटायरमेंट के मौके पर विदाई परेड होती है. बाद में शाम को डीजीपी अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों को जलपान कराते हैं. मगर, उत्तर प्रदेश डीजीपी हितेशचंद्र अवस्थी का कहना है कि वह सादगी के साथ विदा होना चाहते हैं. इसलिए किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. लेकिन, कोरोना के चलते उनके रिटायरमेंट पर हमेशा की तरह पुलिस लाइंस में न तो पारंपरिक विदाई परेड होगी और न ही कोई अन्य आयोजन. इससे पहले पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के रिटायरमेंट के समय भी विदाई परेड आयोजित नहीं हुई थी.

अपने कार्यकाल में नहीं लिया कभी अवकाश

आप को बता दें कि DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने कार्यकाल में कभी अवकाश नहीं लिया. यहां तक कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेते रहे. गौरतलब है कि जब उन्हें पुलिस प्रमुख की कमान मिली, तब सीएए और एनआरसी के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन चल रहा था, इसके फौरन बाद कोरोना ने दस्तक दे दी. ऐसे में अवस्थी के कार्यकाल का बड़ा हिस्सा कोविड की भेंट चढ़ गया.

नए DGP की तलाश में कयासों का बाजार गर्म

DGP हितेंद्र चंद्र अवस्थी के सेवा विस्तार की बात उठी थी, लेकिन खुद DGP ने सेवा विस्तार से इनकार कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया था. अब नए पुलिस महानिदेशक का नाम फाइनल करने पर मंथन चल रहा है. कयासों का बाजार गर्म है. कई सीनियर IPS अफसर DGP बनने के कतार में लगे हैं. उत्तर प्रदेश कैडर में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस हैं, इनके बाद केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात अरुण कुमार हैं. वह भी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-भावुक होकर बोलीं बुजुर्ग महिला, मेरा लल्ला है देश का राष्ट्रपति

1986 बैच के आईपीएस अफसर नासिर कमाल, 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल, डॉ. आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, गोपाल लाल मीणा के अलावा 1988 बैच के आरके विश्वकर्मा, डीएस चौहान, अनिल कुमार अग्रवाल और आनंद कुमार का नाम डीजीपी उत्तर प्रदेश के पद पर आने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. नासिर कमाल इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और जुलाई 2022 में उनका रिटायरमेंट है. सरकार उन्हे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाने के मूड में नहीं दिख रही है. इसी कारण से डीजीपी की कुर्सी के लिए उनका नाम बाहर माना जा रहा है.

DGP ही नहीं इस माह रिटायर्ड होंगे 21 IPS और PPS अफसर

जून माह की 30 तारीख को प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ही नहीं बल्कि पुलिस महकमे के कई अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. इसमें यूपी कैडर के 09 आईपीएस और प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं. IPS अफसरों में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के अलावा आईजी रैंक के दो अफसर, डीआईजी रैंक के तीन अफसर और एसपी रैंक के दो अफसर रिटायर होंगे. यूपी कैडर के ही अरुण कुमार जो केंद्र सरकार में आरपीएफ में डीजी हैं, वे भी इसी महीने रिटायर्ड हो रहे हैं.

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, इस महीने रिटायर होने वाले अधिकारियों में खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व उनके बैच मेट व डीजी आरपीएफ अरुण कुमार के अलावा आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और निलंबित डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे शामिल हैं.

ये भी हो रहे रिटायर्ड

इसके अलावा एसपी रैंक के अधिकारी माधव प्रसाद वर्मा और वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं. प्रांतीय पुलिस सेवा के जो अधिकारी रिटायर हो रहे हैं उसमें एएसपी हर दयाल सिंह, डीएसपी अरुण कुमार, माजिद अब्सार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, राम बिलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा शामिल हैं.

रिटायरमेंट से खुलेगा प्रमोशन का रास्ता

साल 2021 में उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारियों के बड़ी संख्या में रिटायर होने से जूनियर अफसरों के प्रमोशन के रास्ते खुल रहे हैं. डीपीसी के बाद प्रमोशन की कतार में लगे अफसरों की पदोन्नति अब आसानी से हो सकेगी. पुलिस मुख्यालय ने रिटायरमेंट के बाद खाली होने वाले पदों को भरने की कवायद भी तेज कर दी गई है. उन खाली पदों के लिए डीपीसी भी होगी.

Last Updated : Jun 28, 2021, 4:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details