लखनऊ:पिछले कुछ दिनों से मुंबई में अचानक बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच, मुंबई से लखनऊ सहित पूर्वांचल को आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई है. हालत यह है कि मुंबई से आने वाली पुष्पक सहित कई ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास के वेटिंग टिकट रिग्रेट हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की फोटो वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद दोपहर को रेलवे बोर्ड के सीईओ सुनीत शर्मा और सभी मंडलों के डीआरएम को यह बताना पड़ा कि मुंबई स्टेशन पर वायरल भीड़ के वीडियो एक साल पुराने हैं.
अचानक बढ़ी कई गुना भीड़
होली पर लखनऊ और पूर्वांचल आने वाली ट्रेनों की जो वेटिंग लिस्ट होती थी, वह वेटिंग लिस्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पहुंच गई थी. मुबंई में पिछले करीब एक सप्ताह से बढ़ रहे कोरोना के चलते लॉकडाउन की भी चर्चा होने लगी है. हालांकि मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री के बयान के बावजूद मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनों में अचानक कई गुना भीड़ देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:वैक्सीन सेंटर पर हो रही लापरवाही, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन