उदयपुर.जिले के डबोक थाना क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन में रखे गए एक युवक का शव रविवार को सुबह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. जिसके बाद शासन-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि उदयपुर और गुजरात बॉर्डर पर मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. जिन्हें उदयपुर के गीतांजली कॉलेज में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा जा रहा है.
राजस्थान में कोरोना के डर से यूपी के मजदूर ने की आत्महत्या. इसमें से ही यूपी के हाथरस जिले के विष्णु को अपने दो दोस्तों के साथ यहां क्वॉरेंटाइन किया गया था. जो सूरत में वेटर का काम करते थे. तेज सिंह अलग कमरे में था. वहीं उसके दोस्त अलग कमरे में रखे गए थे. रविवार सुबह जब दोस्त उसके कमरे में गए तो युवक फंदे से लटका मिला.
पुलिस ने बताया कि विष्णु 31 तारीख को गुजरात से पलायन करके उदयपुर आया था. इसके साथ में दो अन्य युवक थे, जो मथुरा के रहने वाले हैं. 160 लोगों के साथ इन तीनों को भी गीतांजलि कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था. कल रात को करीब 11 बजे तक वह साथ में ही थे. उसने किसी भी बात की परेशानी का जिक्र नहीं किया. रात को सब सो गए सुबह आत्महत्या के बारे में जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें-अंधविश्वास के सामने फेल हुआ लॉकडाउन, नजरअंदाज कर उमड़ी भीड़
वहीं, इस पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण कोरोना वायरस का मन में डर बताया जा रहा है.