लखनऊ : विद्यालयों, कॉपी-किताबों और स्मार्ट क्लास के बाद अब छात्रों को विजुअल तरीके से भी पढ़ाने की तैयारी है. थ्री-डी ऐनिमेशन और विजुअल कंटेंट स्टूडेंट्स का बेहतर ढंग से समझ आता है और लंबे समय तक याद रहता है. प्रधानमंत्री इसको लेकर शनिवार को पीएम-ई चैनल की शुरुआत किया. गुजरात गांधीनगर, स्थित बिसाग (भास्कराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस एप्लीकेशन एंड जिओ इंफॉर्मेटिक्स) की ओर दूरदर्शन पर पूरे भारत में 200 चैनल तैयार किया है. यह सभी चैनल शिक्षा से जुड़े हैं.
इनमें यूपी को पांच चैनल दिए गए हैं. इन चैनलों की मदद से यूपी के हर घर के बच्चे व छात्रों को शिक्षित करने की तैयारी है. इसमें कक्षा के आधार पर कंटेंट चलेंगे. चैनलों पर दिखाने वाले कंटेंट भी एक्सपर्ट से तैयार कराए जा चुके हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में शिक्षक समागम में पीएम के द्वारा शुरू हुए इन 200 डीटीएच चैनलों में से 5 डीटीएच चैनल की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू किया गया. यह चैनल्स शनिवार से डीडी फ्री डिश तथा डिश टीवी पर निःशुल्क उपलब्ध हो गए हैं. भारत सरकार द्वारा 17 मई, 2020 को पीएम ई-विद्या कार्यक्रम की घोषणा किया गया था.