उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार में IPS की वर्दी में पति ने खिंचवाई फोटो, DSP पत्नी के खिलाफ बैठी जांच - Police Headquarters set up investigation

भागलपुर ( Bhagalpur Bihar) जिले के कहलगांव डीएसपी पर पुलिस मुख्यालय ने जांच बैठा दी है. ये जांच डीएसपी के पति के फर्जी आईपीएस की वर्दी में तस्वीर वायरल होने के बाद बैठाई गई है.

बिहार में IPS की वर्दी में पति ने खिंचवाई फोटो
बिहार में IPS की वर्दी में पति ने खिंचवाई फोटो

By

Published : Aug 3, 2021, 9:58 PM IST

पटना:बिहार पुलिस (Bihar Police) के अधिकारियों का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. बिहार पुलिस के अधिकारी किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा मामला बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के कहलगांव डीएसपी रेशु कृष्णा ( Kahalgaon DSP Reshu Krishna ) का है. डीएसपी रेशु कृष्णा अचानक विवादों में घिर गई हैं.

ये भी पढ़ें:Patna News:आधुनिक तकनीक और हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस

दरअसल, सोशल मीडिया पर कहलगांव डीएसपी रेशु कृष्णा का फोटो वायरल है. वायरल तस्वीर में वह अपने पति के साथ हैं. इस तस्वीर में डीएसपी के पति फर्जी वर्दी में नजर आ रहे हैं, जबकि डीएसपी के पति पुलिस विभाग से ताल्लुक नहीं रखते हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने आईपीएस अफसर की वर्दी पहन रखी है. तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने उन पर जांच बैठा दी है.

डीएसपी रेशु कृष्णा

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से मिल रही जानकारी के अनुसार महिला डीएसपी के पति ने गैरकानूनी तरीके से आईपीएस की वर्दी पहनी है. जो कि किसी आम व्यक्ति के लिए नहीं होती है. इसी के चलते मुख्यालय की ओर से जांच की जा रही है.

कहलगांव डीएसपी के रेशु कृष्णा के पति ने जो वर्दी पहनी है, उसके कंधे पर आईपीएस का बैच लगा हुआ है और उनके यूनिफॉर्म में दिल्ली पुलिस का बैच और नेम प्लेट भी दिख रहा है. जानकारी के अनुसार, मामले की जांच शुरू होने के बाद कहलगांव डीएसपी और उनके पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आईपीएस वाले वर्दी में अपलोड तस्वीर को हटा दिया है.

वहीं, भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट सौंप दी है. माना जा रहा है कि जांच के उपरांत पुलिस मुख्यालय कहलगांव डीएसपी पर कार्रवाई कर सकता है. वहीं तस्वीर को लेकर विभागीय जांच शुरू होने की भी बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, अब Online दर्ज हो सकेगी शिकायत, एक क्लिक में जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details