लखनऊः हरदोई जिले के हरियाणा कोतवाली में तैनात डीएसपी नागेश मिश्रा की रविवार की सुबह एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई है. डीएसपी नागेश मिश्रा का कोरोना संक्रमित थे, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. नागेश मिश्र को कल एसजीपीजीआई के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
इलाज के दौरान सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं वही मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरदोई जिले की हरियाणा कोतवाली में तैनात डीएसपी नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. जानकारी के अनुसार डीएसपी नागेश मिश्रा को बीते शनिवार को इलाज के लिए लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.