लखनऊ : 10 साल पहले प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र स्थित बल्लीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद उपजे विवाद को शांत करने पहुंचे डिप्टी एसपी जिया उल हक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया को भी आरोपी बनाया गया था. इसके बाद राजा भैया को मंत्रि परिषद से इस्तीफा देना पड़ा था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संस्तुति के बाद 8 मार्च 2013 को घटना की सीबीआई जांच शुरू हुई थी. जुलाई 2013 में सीबीआई ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी थी. तब सीबीआई ने 14 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें राजा भैया और उनके करीबियों के नाम नहीं थे. बाद में ट्रायल कोर्ट ने आरोप पत्र को खारिज कर दोबारा जांच की सिफारिश की थी. इसके विरोध में सीबीआई ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जहां सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट मान ली गई थी. अब अब सुप्रीम कोर्ट से मामले की दोबारा सीबीआई जांच के आदेश के बाद राजा भैया की मुसीबतें बढ़नी तय हैं.
पिछले ढाई दशक से भी अधिक समय से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहे हैं. कुंडा रियासत के वारिस रघुराज प्रताप को बाहुबली नेता माना जाता है. वह लगातार निर्दलीय विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा पहुंचते रहे हैं. विगत विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जनसत्ता दल नाम की पार्टी गठित कर उससे चुनाव लड़ा और जीतने में सफल रहे. बसपा सरकार में जब मुख्यमंत्री मायावती अपने एक्शन को लेकर चर्चा में थीं, तब कुंडा में राजा भैया के आवास और बेंती तालाब आदि पर छापेमारी कराई थी. इस छापेमारी में तमाम अवैध हथियार और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे. इसके बाद रघुराज प्रताप सिंह और उनके पिता को जेल जाना पड़ा था. कभी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे राजा भैया उनके पुत्र अखिलेश यादव की मित्रता के कारण जाने जाते रहे. फिर जिया उल हक हत्याकांड हुआ और राजा भैया सुर्खियों में आए. वर्ष 2022 के चुनाव के पहले अखिलेश यादव और राजा भैया में तीखी बयानबाजी सुर्खियों में रही. कुछ माह से राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमार सिंह के बीच पारिवारिक विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. जिसमें राजा भैया और भानवी न्याय के लिए अदालत में हैं. स्वाभाविक है कि पारिवारिक कारणों से पहले से ही परेशानियों से घिरे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सीबीआई जांच की दूसरी बड़ी मुसीबत से गिरने वाले हैं.