उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 बजे सेंटर पर पहुंचेंगे वैक्सीनेशन ऑफिसर, 10 बजे शुरू होगा ड्राई रन - corona vaccination in uttar pradesh

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में 6 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में 12 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. हर सेंटर पर दो-दो वैक्सीनेशन साइड बनाई गई है. हर वैक्सीनेशन साइट पर 6 वैक्सीनेशन अधिकारी तैनात रहेंगे, जिसमें से 2 वैक्सीनेटर होंगे व चार वैक्सीन अधिकारी, 6 कर्मचारियों में से चार कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के होंगे.

लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन
लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 5, 2021, 8:46 AM IST

लखनऊःकोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए दो वैक्सीन को अनुमति मिल गई है. जल्द ही उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश कितना तैयार है यह समझने के लिए आज प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन कर ड्राइरन (पूर्वाभ्यास) किया जा रहा है.


एक वैक्सीनेशन साइट पर तैनात रहेंगे 6 वैक्सीन ऑफिसर

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में 6 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में 12 कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. हर सेंटर पर दो-दो वैक्सीनेशन साइड बनाई गई है. हर वैक्सीनेशन साइट पर 6 वैक्सीनेशन अधिकारी तैनात रहेंगे, जिसमें से 2 वैक्सीनेटर होंगे व चार वैक्सीन अधिकारी, 6 कर्मचारियों में से चार कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के होंगे. वहीं दो कर्मचारी पुलिस विभाग के होंगे. छह में से दो कर्मचारी वैक्सीनेटर होंगे जो वैक्सीनेशन का काम करेंगे. साथ ही चार अन्य कर्मचारी वैक्सीन अधिकारी के तौर पर सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे.

लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
10 बजे से शुरू होगा ड्राई रनतय शेड्यूल के तहत सुबह 9 बजे वैक्सीनेशन अधिकारी वैक्सीन बॉक्स के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे, जहां पर 10 बजे वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ में 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर लगभग 300 लाभार्थियों पर वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. राजधानी लखनऊ के इन अस्पतालों में बनाए गए हैं कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर
  • किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय
  • संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट पीजीआई
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय
  • सहारा हॉस्पिटल
  • माल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • मलिहाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • मेदांता हॉस्पिटल
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी
  • लोक बंधु अस्पताल
  • एरा मेडिकल कॉलेज
  • रामसागर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details