उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन - कोरोना वैक्सीनेशन

पूरे प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. इसी क्रम में लखनऊ के मेदांता सहित 12 अस्पतालों में ड्राई रन किया गया.

जानकारी देते मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर
जानकारी देते मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर

By

Published : Jan 5, 2021, 2:59 PM IST

लखनऊःप्रदेश भर के अस्पतालों में आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन टेस्ट किया जा रहा है. इस प्रक्रिया मे राजधानी लखनऊ में मेदांता अस्पताल सहित 12 अस्पताल भी शामिल हैं. बताते चलें कि बीते 2 जनवरी को पहला कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन टेस्ट किया गया था. जिसमें राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों को चुना गया था. वहीं आज 5 जनवरी को पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन टेस्ट किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में लखनऊ के 12 अस्पतालों को चुना गया है. इस मौके पर मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने ईटीवी भारत से अपनी बात साझा की.

मेदांता अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. वैक्सीनेशन करने वाले व्यक्ति को डबल स्क्रीनिंग से भी गुजारना पड़ेगा. जिसे वैक्सीनेशन करवाना है वह पहले प्री व पोस्ट वेरिफिकेशन एरिया से गुजरेगा. इस प्रक्रिया के बाद ही टीकाकरण किया जाएगा. कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को 28 दिन के बाद दोबारा वैक्सीन लगाई जाएगी. पहली बार वैक्सीनेशन होते ही अगली बार वैक्सीन कब लगाई जाएगी, इसकी सूचना मोबाइल पर मैसेज द्वारा मिल जाएगी.

मेदांता अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि अगर हम किसी व्यक्ति को वैक्सीनेट करेंगे तो उसे आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. इस आधे घंटे के अंदर यदि वैक्सीनेट किए गए व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है, तो उसे अस्पताल में ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details