लखनऊ:जिले के थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की और गला दबाकर मारने की कोशिश की. नशे में धुत पति ने पत्नी अपनी पत्नी की जीभ भी काट दी. पत्नी की रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह शराबी युवक रचित रावत से उसकी पत्नी को बचाया. भीड़ देख आरोपी पति वहां से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी को पीटने के बाद शराबी पति ने काटी जीभ - lucknow news
लखनऊ में नशे में धुत एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी जीभ भी काट दी. पुलिस ने शराबी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
![पत्नी को पीटने के बाद शराबी पति ने काटी जीभ drunken husband beating wife](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9812213-992-9812213-1607440638278.jpg)
भपटामऊ का रहने वाला रचित रावत नशे का आदी है. वह अक्सर नशे में धुत होकर पत्नी और पड़ोसियों से मारपीट करता रहता है. बीती रात नशे में धुत होकर वह घर पहुंचा तो पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद वह डंडा लेकर पत्नी को पीटने लगा. पत्नी जब तक बेसुध ना हो गई तब तक वह उसे पीटता रहा. इसके बाद उसने पत्नी सुमन की जीभ को काट दिया, जिसके घायल सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पारा थाना की स्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि आरोपी रचित रावत को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.