उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत दबंगों ने की वृद्ध की हत्या - Drunken gangste

मलिहाबाद थाना क्षेत्र जगातीखेड़ा गांव में शराब पीने के दौरान हुई विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वृद्ध की हत्या
वृद्ध की हत्या

By

Published : Nov 5, 2021, 7:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण इलाके के मलिहाबाद थाना क्षेत्र जगातीखेड़ा गांव में हत्या की जानकारी लगते ही सनसनी फैल गई. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय पुलिस ने मृतक के बेटे सुनील की ओर से मिली तहरीर के आधार पर उसके पड़ोसी सुरेंद्र समेत साथियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मृतक के हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

मलिहाबाद के जगातीखेड़ा गांव में 60 वर्षीय वृद्ध जगन्नाथ अपने परिवार के साथ रहता था. जगन्नाथ अपने पड़ोसी सुरेंद्र और उनके साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा की सुरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर जगन्नाथ की लाठी-डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी. घटनास्थल पर ही जगन्नाथ की मौत हो गई. जगन्नाथ की मौत के बाद सुरेंद्र अपने साथियों के साथ घटनास्थल से भाग निकला. गांव के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस व उसके परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ेःदबंगों ने दिनदहाड़े पिता के सामने मासूम की कर दी हत्या, ढाई साल की बच्ची को भी किया घायल

ग्रामीण एसपी हृदेश ने बताया कि जगातीखेड़ा गांव में 60 वर्षीय जगन्नाथ की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे के कारण शराब का सेवन सामने आ रहा है. मृतक के बेटे सुनील की ओर से मिली तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बेटे ने अपने शिकायती पत्र में सुरेंद्र और उसके साथ 6-7 अज्ञात साथियों का जिक्र किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details