लखनऊ :उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है. आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या जैसी घटनायें लगातार सामने आ रही हैं. बेखौफ हत्यारे हत्याओं को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं और यूपी पुलिस हाथ पर हाथ धरे सब कुछ होता देख रही है. ताजा मामला प्रदेश की राजधानी के सहादतगंज के हजारा बाग का है, जहां 8 साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई.
दोस्त की बेटी पर किया धारदार हथियार से हमला-
- राजधानी के सहादतगंज में आठ साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई.
- आरोपी बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है, जिसने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
- हॉस्पिटल से फॉरेंसिक जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है.
- वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- फॉरेंसिक टीम सैंपल लेकर रवाना हो गई है.