उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में सीआरपीएफ कर्मी ने पत्नी पर झोंका फायर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरोजनीनगर में सोमवार को शराब के नशे में धुत एक सीआरपीएफ जवान ने मामूली विवाद में लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी के ऊपर फायर झोंक दिया. इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. हालाकि महिला की जान बच गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 8:15 PM IST

लखनऊ : सरोजनीनगर में सोमवार को शराब के नशे में धुत एक सीआरपीएफ जवान ने मामूली विवाद में लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी के ऊपर फायर झोंक दिया. इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. हालाकि महिला की जान बच गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सरोजनीनगर के जागृति नगर, बदाली खेड़ा निवासी सीआरपीएफ सिपाही नीरज कुमार जम्मू कश्मीर में तैनात है. पुलिस के मुताबिक नीरज हाल ही में छुट्टी पर घर आया था. सोमवार को नीरज सुबह किसी काम के लिए घर से निकल गया. दोपहर को उसकी पत्नी निशा रावत घर में काम कर रही थी. तभी नशे में धुत पहुंचा नीरज गेट के बाहर ही गाली गलौज करने लगा. नीरज ने निशा को गाली देते हुए गेट खोलने को कहा, लेकिन नीरज को अधिक नशे में देखकर निशा ने गेट नहीं खोला. जिससे नीरज भड़क गया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से निशा के ऊपर फायर झोंक दिया. रिवाल्वर से निकली गोली निशा के बगल से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गई.

यह भी पढ़ें : हर माह पांच लाख रुपए अतिरिक्त खर्च कर रहा परिवहन विभाग, अब बदलेगी व्यवस्था

बाद में निशा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने निशा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर नीरज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नीरज का रिवाल्वर भी कब्जे में ले लिया है. सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य (Sarojini Nagar police station in-charge Santosh Kumar Arya) का कहना है कि आरोपी नीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : याजदान बिल्डिंग के गिराने पर लगी रोक, हाईकोर्ट में आज भी होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details