लखनऊ : सरोजनीनगर में सोमवार को शराब के नशे में धुत एक सीआरपीएफ जवान ने मामूली विवाद में लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी के ऊपर फायर झोंक दिया. इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. हालाकि महिला की जान बच गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सरोजनीनगर के जागृति नगर, बदाली खेड़ा निवासी सीआरपीएफ सिपाही नीरज कुमार जम्मू कश्मीर में तैनात है. पुलिस के मुताबिक नीरज हाल ही में छुट्टी पर घर आया था. सोमवार को नीरज सुबह किसी काम के लिए घर से निकल गया. दोपहर को उसकी पत्नी निशा रावत घर में काम कर रही थी. तभी नशे में धुत पहुंचा नीरज गेट के बाहर ही गाली गलौज करने लगा. नीरज ने निशा को गाली देते हुए गेट खोलने को कहा, लेकिन नीरज को अधिक नशे में देखकर निशा ने गेट नहीं खोला. जिससे नीरज भड़क गया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से निशा के ऊपर फायर झोंक दिया. रिवाल्वर से निकली गोली निशा के बगल से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गई.