उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नशे में धुत सिपाही ने युवक को मारी गोली, गिरफ्तार - नशे में धुत सिपाही

लखनऊ में एक सिपाही पर आरोप है कि नशे में धुत होकर उसने अपने ही साथी को गोली कर घायल कर दिया. काकोरी पुलिस ने आरोपी सिपाही राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.

drunk constable fire on his friend
सिपाही ने युवक को मारी गोली

By

Published : Oct 28, 2020, 3:45 PM IST

लखनऊ: जिले के काकोरी थाना क्षेत्र में नशे में धुत सिपाही ने देर रात अपने ही साथी चांद नाम के युवक के हाथ में गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. सिपाही की तैनाती गोसाईगंज थाने है.काकोरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिपाही राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सिपाही के पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है.

गोसाईगंज थाने में तैनात सिपाही राहुल अपने मित्र चांद के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान शराब का नशा इस कदर चढ़ गया की सिपाही ने अपने ही मित्र के हाथ में गोली मार दी. घायल चांद को पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेज दिया. घायल युवक अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सिपाही का विवादों से है पुराना नाता
बीते दिनों राहुल सिपाही काकोरी थाने में तैनात था, लेकिन ड्यूटी के दौरान दुबग्गा पर मोटरसाइकिल सवार से मारपीट और विवाद के चलते काकोरी थाने से हटाया गया था. एक बार फिर सिपाही का नाम गोली मारने के विवादों में उलझ गया. काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया बताया कि देर रात एक सिपाही ने नशे में अपने ही साथी को गोली मार दी. पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. घायल युवक चांद को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details