लखनऊ : नए साल का आगाज नशा- मुक्त हो अपना समाज के स्लोगन के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishore) ने युवाओं को आवाज दी है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि नए साल का जश्न अपने घरों में रहकर मनाएं और नए साल पर नशा न करने का संकल्प लें. साथ ही लोगों को नशा न करने का संकल्प भी दिलाएं. कौशल किशोर के द्वारा चलाया जा रहे नशा मुक्त अभियान से जुड़ कर अबतक 20 हजार लोग नशा छोड़ चुके हैं. इसके अलावा 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार लोग नशा न करने के संकल्प ले चुके हैं. कौशल किशोर ने अपनी आखिरी सांस तक नशे के खिलाफ आंदोलन की बात कही है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी युवाओं को आवाज, नए साल का आगाज नशा मुक्त हो अपना समाज - Drug free social movement
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने युवाओं से अपील की है कि नए साल का जश्न नशे में डूब कर नहीं, नशे की आदत छोड़ने के संकल्प के साथ मनाएं. केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने बेटे के खोने का दर्द साझा करते हुए लोगों से नए साल का आगाज नशा- मुक्त हो अपना समाज का संकल्प लेने की अपील की है.
![केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी युवाओं को आवाज, नए साल का आगाज नशा मुक्त हो अपना समाज म](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17320058-871-17320058-1672129272820.jpg)
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि जो भी व्यक्ति नशा करता है वो कभी नहीं चाहता कि उसके लड़के या उसकी लड़कियां भी नशा करें. इसलिए मेरा सभी से आग्रह है कि अपने अपने बच्चों को नशे की दुनिया में जाने से रोकें. उन्हें निरंतर नशे के खिलाफ जागरूक करते रहें. उनकी दोस्ती नशामुक्त दोस्ती रखें. एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करें और अपने समाज को नशामुक्त समाज बनाएं. कौशल किशोर के अनुसार उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जुड़कर 14 नवंबर तक 20 हजार लोगों ने नशा छोड़ दिया है. साथ ही 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार लोगों ने नशा न करने का संकल्प लिया है.
...बेटे को नहीं बचा पाया : मैं खुद सांसद हुआ, मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया, लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे. नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो. नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खोए और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो. इसलिए मैं नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का (Drug free social movement campaign of Kaushal) के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं.
एक्टर-प्रोड्यूसर, लेखक के प्रोफेसर व कई संगठन अभियान से जुड़े : नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के करोड़ों लोग जुड़े हैं. साहित्य संगम संस्थान के 6 हजार से ज्यादा कवि और कवियित्रियां नशे के खिलाफ गीत गाते हैं. अखिल भारतीय योग शिक्षक संघ के लाखों लोग जुड़े हुए हैं. योग करने वाले बड़े पैमाने पर लोग जुड़े हुए हैं. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, वाइस चांसलर, आईआईटी के प्रोफेसर, डायरेक्टर डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज इसके अलावा सोशल संगठन चलाने वाले लोग कर्मचारी, अधिकारी, लेखक व तमाम लोग जुड़कर नशा मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. इसके अलावा कई नामचीन एक्ट्रेस, एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी साथ दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : टारगेट थेरेपी से होगा ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, सीडीआरआई के वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी