उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान में तीन दिवसीय ड्रग डिस्कवरी रिसर्च पर सम्मेलन

लखनऊ में 12 मार्च से ड्रग डिस्कवरी रिसर्च में वर्तमान रुझानों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का आयोजन सीएसआईआर (केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान ) कर रही है. सम्मेलन में देश विदेश के 700 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे.

etv bharat
drug

By

Published : Mar 11, 2022, 7:12 PM IST

लखनऊ: 12 मार्च से 8वीं "ड्रग डिस्कवरी रिसर्च में वर्तमान रुझानों" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा. यह सम्मेलन 14 मार्च तक चलेगा. इस सम्मेलन का आयोजन सीएसआईआर (केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान ) कर रही है. सीएसआईआर-सीडीआरआई के निदेशक डॉ. डी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि औषधि अनुसंधानकर्ताओं के लिए ये एक बेहद लोकप्रिय सम्मेलन है.

इस सम्मेलन का आयोजन हर तीसरे वर्ष किया जाता है. इस 8वें सम्मेलन का मुख्य फोकस बढ़ती उम्र संबंधित रोग और विकारों, विशेष रूप से कार्डियो-मेटाबोलिक रोग एवं न्यूरो डीजेनेरेशन रोग,अस्थि स्वास्थ्य और कैंसर है. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में इन बीमारियों के क्षेत्र में हुए मौलिक अनुसंधान के साथ अत्याधुनिक एवं नवीनतम प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: World Birth Defects Day : जन्मजात विकारों के बारे में जागरुकता जरूरी

सम्मेलन में दवा की खोज और विकास के लिए औषधीय रसायन विज्ञान, सिंथेटिक जीव विज्ञान और प्राकृतिक उत्पाद रसायन विज्ञान के साथ रोग जीव विज्ञान के उन्नत ज्ञान को एकीकृत करने के उपायों पर विशेष चर्चा की जाएगी, ताकि यह मानव जाति के लिए और अधिक लाभकारी हो सके.

ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से होगा सम्मेलन का आयोजन

आयोजन सचिव डॉ. प्रेम एन. यादव और सह-आयोजन सचिव डॉ. दीपांकर कोले ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह आयोजन हाइब्रिड मोड में फिजिकल और आभासी (वर्चुअल) दोनों प्रकार सेआयोजित किया जा रहा है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के प्रतिष्ठित शोधकर्ता सम्मेलन में अपना अनुसंधान प्रस्तुत करेंगे.भारत और विदेशों के कई चुनिंदा युवा वैज्ञानिक और पीएचडी छात्र फ्लैश वार्ता और पोस्टर सत्रों में अपने नवीन शोध कार्य पर प्रकाश डालेंगे. सम्मेलन में लगभग 700 प्रतिभागी (400 ऑनलाइन और 300 ऑफ़लाइन ) भाग ले रहे हैं. आमंत्रित व्याख्यान और फ्लैश वार्ता के अलावा 200 से अधिक शोध पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे.

विभिन्न विषयों पर 9 सत्र होंगे

12 मार्च को ड्रग एवं हर्बल प्रोडक्टस की वजह से होने वाली लीवर इंज्यूरीज़ (घाव) पर लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर शिव कुमार सरीन उद्घाटन भाषण देंगे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सीटीवीएस के निदेशक प्रोफेसर भाबातोष विश्वास भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे.

"एजिंग एसोसिएटेड कार्डियो-मेटाबोलिक डिसऑर्डर" और "मेजर डिप्रेशन एंड क्रॉनिक पैन" पर भी विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा सम्मेलन में दो दिनों में विभिन्न विषयों पर 9 और सत्रों का आयोजन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details