लखनऊ:कोरोना संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन औरे मेडिकल विभाग के अधिकारियों को यह निर्देशित किया था कि कहीं पर भी अवैध रूप से सैनिटाइजर और मास्क नहीं बिकने चाहिए. साथ ही सरकार ने इसके लिए मानक तयकर दिए इसी को देखते हुए डीएलए बृजेश सिंह व उनकी टीम और क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा महानगर अलीगंज मलिहाबाद व कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर अवैध रूप से माल को जप्त किया और दुकान मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी.
लखनऊ: औषधि विभाग ने कई जगहों पर मारे छापे - ड्रग विभाग की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के कई इलाकों में सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है. जिसे रोकने के लिे औषधि विभाग के अधिकारियों ने सोमावर को राजधानी के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की.
औषधि विभाग ने कई जगहों पर मारे छापे
मेडिकल एक्ट के तहत उस दुकानदार के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाता है और सभी से यह आग्रह भी किया जाता है कि इस समय सभी लोग बढ़चढ़कर एक दूसरे का सहयोग करें और कालबारी नहीं करें.