लखनऊ:इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका सीधा खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में इन दिनों दवाइयों की कमी है, जिससे मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं. दवाइयों में ज्यादातर दवाइयां अस्पतालों की तरफ से डिमांड की जाती है. उसमें भी आधी दवाइयां भी ड्रग कॉपरेशन की तरफ से भेजी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कॉपरेशन की सभी नीतियां पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है.
लापरवाह अधिकारियों के चलते स्वास्थ्य विभाग पर संकट
- सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की कमी ने चिंता बढ़ा दी है.
- दवाइयों की कमी से मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
- मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर है.
- स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
- सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.