उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में जरूरत की दवाइयां नहीं, मरीजों की बढ़ीं तकलीफें

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का संकट इन दिनों काफी गहराता चला जा रहा है, जिसकी वजह से मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को दवाइयां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

ETV BHARAT
अस्पतालों में जरूरत की दवाइयां नहीं

By

Published : Dec 15, 2019, 9:28 AM IST

लखनऊ:इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका सीधा खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में इन दिनों दवाइयों की कमी है, जिससे मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं. दवाइयों में ज्यादातर दवाइयां अस्पतालों की तरफ से डिमांड की जाती है. उसमें भी आधी दवाइयां भी ड्रग कॉपरेशन की तरफ से भेजी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कॉपरेशन की सभी नीतियां पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है.

अस्पतालों में जरूरत की दवाइयां नहीं

लापरवाह अधिकारियों के चलते स्वास्थ्य विभाग पर संकट

  • सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की कमी ने चिंता बढ़ा दी है.
  • दवाइयों की कमी से मरीजों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
  • मरीज बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर है.
  • स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
  • सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.


इसे भी पढ़ें:लखनऊ: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

अस्पतालों में दवाइयों की कमी को ध्यान में लिया गया है. जल्द ही इन दवाइयों की कमी को पूरा किया जाएगा.
- जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details