लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श दिए जाने के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं. जिसके तहत शहर में कर्मियों और उनके आश्रितों को दवा उपलब्ध कराने के लिए अलग काउंटर खोले जाएंगे.
पीजीआई में संक्रमित कर्मियों के लिए अलग से खोले जाएंगे दवा और जांच काउंटर - एसजीपीजीआई
लखनऊ के एसजीपीजीआई में स्वास्थ्य कर्मियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए अलग से काउंटर खोले जाएंगे. इसके लिए पीजीआई में व्यवस्थाएं की गई हैं.
हर संक्रमित परिवार को मिलेगा मुफ्त पल्स ऑक्सीमीटर
कोविड-19 संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स को दवाई उपलब्ध कराने के साथ ही एक पल्स ऑक्सीमीटर( एक परिवार को एक) उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही कोविड संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अलग से एक काउंटर पीएमएसएसवाई भवन के भूतल में क्रियाशील किया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों और उनके आश्रितों को वलनेस (नियमित कर्मी और उनके आश्रित पारिवारिक सदस्य) और संविदा कर्मी को चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श हेतु हेल्थ केयर वर्कर्स वैलनेस टीम, हेल्थ केयर वर्कर्स सर्विलांस टीम का गठन किया गया है.
72 बेड आवंटित कर शुरु की गई ओपीडी
एसजीपीजीआई प्रशासन ने कर्मचारियों की भर्ती के लिए पुरानी ओपीडी एरिया आरसीएच 2 में 72 बेड आवंटित कर क्रियाशील कर दिया है. इन बेडों पर स्टाफ और उनके आश्रितों को ही भर्ती किया जाएगा. यदि आवश्यकता पड़ी तो भविष्य में अधिक बेड को बढ़ाए जाने के लिए अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जायेगा. एसजीपीजीआई प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों की जांच के लिए एक समर्पित सीटी स्कैन और एक्स-रे की व्यवस्था भी पीएमएसएसवाई भवन के भूतल में की है, जो कि क्रियाशील है.