उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, पाठ्यक्रम में शामिल होगा ड्रोन पायलट कोर्स : जेपीएस राठौर

ड्रोन कृषि क्षेत्र का भविष्य है, इससे कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आएगी. वर्तमान में ड्रोन से कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं. ड्रोन तकनीक कृषि क्षेत्र में काफी उपयोगी साबित होगी. यह बातें सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने साझा की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 12:40 PM IST

लखनऊ : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ को-आपरेटिव एंड कार्पोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (आईसीसीएमआरटी) एवं विएशन साइंसेज द्वारा जय किसान, जय विज्ञान-मिशन कृषि शक्ति विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित किया. राज्य मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता अत्यंत महत्पूर्ण है. ड्रोन द्वारा फसलों पर नैनो यूरिया, कीट नाशक का छिड़काव कर सकते हैं. जिसका डेमो सहकारिता मंत्री ने ड्रोन से गुलाब जल का छिड़काव करके दिया. कहा कि फसलों में कौन-सा रोग लगा है, इसकी जानकारी भी ड्रोन से मिल सकती है. किस क्षेत्र में कौन-सी फसल से तैयार किया जा सकती है. राज्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन की उपयोगिया तभी सही सिद्ध होगी जब इसको चलाने के लिए प्रशिक्षित ड्रोन पायलट हों. प्रशिक्षित ड्रोन पायलट तैयार करने के लिएआईसीसीएमआरटी में ड्रोन पायलट का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा.

ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति : जेपीएस राठौर

सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक सदस्यता महा-अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. सदस्यता अभियान के दौरान प्रति पैक्स कम से कम 200 सदस्य बनाए तथा एक लाख रुपये शेयर कैपिटल इकट्ठा करें. इससे पैक्स की स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ ही सहकारी बैंकों की पूंजी में भी वृद्धि होगी. सहकारी समितियों के मजबूत होने से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी. इससे सहकारिता क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री द्वारा उप्र को-आपरेटिव यूनियन लिमिटेड तथा पीसीएफ द्वारा भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने पर उक्त संस्थाओं के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशकों को प्रशास्ति-पत्र देकर सम्मानित एवं पीसीएफ के 10 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए.

ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति : जेपीएस राठौर


फार्मगेट टैक्नालॉजी के सीईओ दुष्यन्त त्यागी ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के महत्व एवं आधुनिक तकनीक की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र अन्य क्षेत्रों के मुकाबले काफी पीछे है. मुक्त बाजार का फायदा कृषि क्षेत्र को बहुत कम हुआ है. आज कृषि क्षेत्र के डिजिटलीकरण की आवश्यकता है. त्यागी ने कहा कि किसानों को बाजार का अधिक लाभ तथा सभी सुविधाएं व जानकारियां एक जगह पर मिल सकें इसके लिए कनेक्टेड एग्रीकल्चर नेटवर्क तैयार किया जाएगा. आधुनिक तकनीकि का उपयोग करते हुए सहकारी संस्थाएं मिलकर कार्य करेंगी तो सहकारिता के उद्देश्य की पूर्ति शीघ्र होगी.


यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में ASI की टीम आज भी करेगी सर्वे, कोर्ट के बाहर समझौते की पेशकश पर मस्जिद पक्ष ने कहीं यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details