उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्थाई वार्ता तंत्र की हुई बैठक, DRM ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया.

railway lebor union
डीआरएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की

By

Published : Jul 17, 2020, 7:30 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में डीआरएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

बैठक में नानपारा रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने, गोण्डा रेलवे कालोनी की सड़कों के मरम्मत कार्य, गोण्डा डीजल शेड में अनुरक्षण कर्मचारियों के पदों से संबंधित सृजन, रेलवे कालोनियों की नालियों की सफाई, कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ दिये जाने के संबंध में, महिला कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा, मण्डल के यूनियन ऑफिस की मरम्मत, रिस्ट्रक्चारिंग और पदोन्नति के संबंध में चर्चा हुई.

नार्थ रेलवे मंडल यूनियन के मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा ने मण्डल रेल प्रबन्धक और शाखाधिकारियों को बेहतर तालमेल के लिए धन्यवाद दिया और प्रशासनिक कार्यों में यूनियन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यूपी सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के सार्थक प्रयास से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित (पीएनएम) मीटिंग सफल रही है. हम सभी को सार्थक चर्चा से कर्मचारियों की समस्याओं का हल निकालना है, जिससे हमारा लखनऊ मण्डल कार्य निष्पादन और कर्मचारी हित के क्षेत्र में प्रतिदिन नई ऊचाईयां प्राप्त कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details