लखनऊ : राज्य परिवहन प्राधिकरण की परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Driving training centers open in 58 districts) खोलने को मंजूरी दी गई. इसके अलावा आगरा में रेंट पर बाइक उपलब्ध कराने के कंपनी के प्रस्ताव पर भी सहमति दे दी गई. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 137 बसों के परमिट रिनुअल पर भी मुहर लगा दी गई.
58 जिलों में खुलेंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, आगरा में रेंट पर मिलेंगी बाइकें - परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर बैठक
राज्य परिवहन प्राधिकरण की परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Driving training centers open in 58 districts) खोलने को मंजूरी दी गई. इसके अलावा आगरा में रेंट पर बाइक उपलब्ध कराने के कंपनी के प्रस्ताव पर भी सहमति दे दी गई.
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मयंक ज्योति ने बताया कि ड्राइवरों की लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे. सेंटर पर स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने से पहले ऑटोमेटिक मशीन से टेस्ट लिया जाएगा. सेंटर से कम पढ़े लिखे ड्राइवर भी ट्रेनिंग ले सकेंगे. इससे काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि 17 जिलों में चल रहे ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग सेंटर के अलावा 58 और जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना को मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की 137 बसों के नवीनीकरण के प्रस्ताव को भी प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी मिली.
आगरा में पर्यटन की दृष्टि से एक कंपनी ने रेंट पर बाइक उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव एसटीए के समक्ष रखा था जिस पर प्राधिकरण के सदस्यों ने विचार विमर्श किया. इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इससे अब आगरा में घूमने आने वाले पर्यटकों को सही दर पर किराए पर बाइक की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें : UP Gold Silver Price: सोने चांदी के दाम हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में क्या है रेट