लखनऊ: नगर निगम के आरआर विभाग के चालकों ने मंगलवार को हड़ताल कर हंगामा किया. चालकों का आरोप है कि डीजल चोरी के मामले में जिस चालक अजहर को गिरफ्तार किया गया है उसने चोरी नहीं की है. जिस गिरोह के लोग शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. चालकों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया और पूरा कामकाज ठप कर दिया. इससे कूड़ा उठाने की व्यवस्था ठप हो गई. नगर निगम प्रशासन चालकों से बातचीत करते हुए मामला शांत कराने में जुट हुआ है.
डीजल चोरी में गिरफ्तार ड्राइवर के पक्ष में साथी ड्राइवरों ने हंगामा किया. काम बंद कर कूड़ा उठान नहीं किया. ड्राइवरों का आरोप है कि आरोपी ड्राइवर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था.
तब प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर जबरन फंसा दिया. कहा कि गिरफ्तारी के समय उसके पास में एक बूंद भी डीजल नहीं मिला है. मुकदमा वापस लेने समेत दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई गई.
नगर निगम कर्मचारी संघ ने भी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए हड़ताल का समर्थन किया है. एक दिन पहले पुलिस द्वारा एक गैंग का खुलासा किया गया है. पकड़े गए आरोपी बाराबंकी निवासी जुगुल किशोर व ठाकुरगंज निवासी अजहर है. पुलिस के अनुसार दोनों के पास से चोरी का 450 लीटर डीजल, प्लास्टिक के 9 गैलन और एक डाला बरामद किया गया है.
बता दें कि नगर निगम की गाड़ियों से डीजल चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. तमाम प्रयासों के बाद भी निगम में तैनात कर्मचारी ही डीजल चोरी कर रहे हैं. गोमती रिवर फ्रंट पर नगर निगम की गाड़ियों से डीजल चोरी की घटना की जानकारी होने पर गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. नगर निगम के कुछ वाहन चालकों की ओर से एक वाहन चालक को रिवर फ्रन्ट की तरफ जाकर डीजल बेचा जा रहा था.
इसे नगर निगम में तैनात नारायण सिंह ने कई बार पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए. नगर निगम प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि नारायण सिंह आरआर कार्यालय गोमतीनगर में टाइम कीपर पद पर कार्यरत है. पिछले कुछ समय से आरआर कार्यालय के नगर निगम के वाहनों से डीजल चोरी होने की सूचना टाइम कीपर की ओर से दी जा रही थी. इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नगर निगम में कार्यरत नारायण सिंह ने डीजल चोरी मामले में एफआईआर गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई गई. जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, 7 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई