लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर स्थित बस अड्डे पर परिवहन विभाग की तरफ से नि:शुल्क हेल्थ कैंप लगाकर ड्राइवरों की आंखों की जांच कराई गई. इसमें कई चालकों को आंखों में किसी न किसी तरह की दिक्कत मिली तो कुछ में मधुमेह की बीमारी पाई गई. . हेल्थ कैंप का उद्घाटन परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने किया.
चालकों की आंखों और हेल्थ का कराया गया परीक्षण. 222 वाहन चालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण किया गया. इस जांच में सात वाहन चालकों में मधुमेह की बीमारी पाई गई. दो वाहन चालकों में हीमोग्लोबिन की कमी थी. 11 वाहन चालकों की आंखों में समस्या पाई गई, जिन्हें विशेषज्ञ द्वारा चश्मा पहनने का परामर्श दिया गया. 6 वाहन चालकों में कलर ब्लाइंडनेस की शिकायत मिली, जिन्हें लोहिया हॉस्पिटल में जांच कराने की सलाह दी गई
इस मौके पर अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) गंगाफल, अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व) अरविंद पांडेय, संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विदिशा सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) संजीव कुमार गुप्ता, एआरटीओ (प्रशासन) संजय तिवारी, यात्री कर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय उपस्थित रहे.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. नीता मिश्रा (जनरल फिजिशियन)और नेत्र जांच विशेषज्ञ मधु शुक्ला ने अपनी टीम के साथ चालकों का हेल्थ चेकअप और नेत्र परीक्षण किया.
दुर्घटना न हो, इसके लिए चालक का स्वस्थ रहना जरूरी होता है. इसी को ध्यान में रखकर हमने स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया है. इसमें तमाम तरह के परीक्षण किए जा रहे हैं. चालकों की आंखों का परीक्षण हो रहा है. उनके स्वास्थ्य का परीक्षण हो रहा है. जब चालक दुरुस्त होंगे तो एक्सीडेंट की संभावना कम होगी.
-धीरज साहू, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर