उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल - Misbehavior With Woman in Lucknow

राजधानी लखनऊ में बेखौफ शोहदों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी महिला व युवती के साथ मारपीट व छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस बार मामला बंथरा थाना क्षेत्र के बेंती गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल का है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:11 AM IST

Crime News : छात्रा से छेड़खानी के आरोप में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो वायरल.

लखनऊ : बंथरा थाना क्षेत्र के बेंती गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा से ड्राइवर द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आई है. छात्रा की शिकायत के बाद लोगों ने ड्राइवर की जबरदस्त पिटाई कर दी. पिटाई से बचने के लिए ड्राइवर स्कूल के अंदर भाग गया, लेकिन गांववालों ने उसे घसीटकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. फिलहाल बंथरा पुलिस ने किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिलने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.



बताया जा रहा है कि एक 16 वर्षीय 11वी कक्षा की छात्रा ने अपने घरवालों को सूचना दी कि स्कूल का वैन चालक मुझे रोज घूरता है और आज उसने एक कागज का टुकडा मेरी तरफ फेंका है. सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और आरोपी ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी. ड्राइवर बचने के लिए स्कूल में घुस गया. उसके पीछे ग्रामीण व परिजन भी स्कूल में घुस गए और पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बंथरा थाना प्रभारी उपेन्द्र ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.



दूसरी घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की है. मचलखेड़ा अर्जुनगंज निवासी महिला ने गांव के ही सूरज रावत पर दारू पीकर घर में घुसकर छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर लाठियों से पीटने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दबंग सूरज रावत घर में घुस आया था और मेरे कपड़े फाड़ दिए तथा लाठियों से पिटाई कर दी. महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच की बात कही है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details