लखनऊ:कोरोना महामारी के बीच भले ही लॉक डाउन खुल गया हो, लेकिन सरकार की तरफ से रात्रि कर्फ्यू जारी रखने के निर्देश दिया गया है. लेकिन कुछ रईसजादे रात्रि कर्फ्यू के बीच अपनी कार व बाइक से फर्राटा भरते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक कार सवार ने ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से सिपाही घायल होकर बीच सड़क पर जा गिरा. सिपाही ने जब कार सवार को रोकना चाहा तो कार सवार ने बोनट पर लादकर ही उसे फर्राटा भरता हुआ नजर आया. लेकिन कार सवार की यह करतूत देख राहगीरों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महानगर कोतवाली में तैनात सिपाही मैन पाल गुरुवार की रात्रि को खाना खाकर ड्यूटी जा रहा था. मैन पाल नामक सिपाही महानगर कोतवाली में जीडी मुंशी बताया गया है. सियाही पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास ही पहुंचा था कि पीछे से एक कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. उसके बाद कार सवार ने घायल सिपाही को अस्पताल ले जाने के बजाए कार के बोनट पर ही लादकर भागने लगे. इसी बीच राहगीरों ने यह वारदात देख कार सवार को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे पड़े सिपाही को इलाज के लिए भाऊराव देवरस अस्पताल महानगर इलाज के लिए भेज दिया. तो वहीं कार को अपने कब्जे में लेते हुए कार सवार दोनों युवकों को थाना लाकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
सिपाही को कार की बोनट पर लादकर भागा ड्राईवर, गिरफ्तार - up news
कोरोना महामारी के बीच भले ही लॉक डाउन खुल गया हो, लेकिन सरकार की तरफ से रात्रि कर्फ्यू जारी रखने के निर्देश दिया गया है. लेकिन फिर भी कुछ लोग सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. मामला लखनऊ जिले का है जहां एक कार सवार ने ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से सिपाही घायल होकर बीच सड़क पर जा गिरा. सिपाही ने जब कार सवार को रोकना चाहा तो कार सवार ने बोनट पर लादकर ही उसे फर्राटा भरता हुआ नजर आया.
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की मानें तो ऑल्टो कार (यूपी 32, बीवाई 2244) ने सिपाही मैन पाल को ड्यूटी आने के दौरान टक्कर मार दी थी. उन्होंने बताया राहगीरों का कहना है कार सवार युवकों ने सिपाही को कार के बोनट पर लादकर भागने का प्रयास भी किया है. कार सवार युवकों की पहचान शिखर कपूर व सक्षम कपूर खुर्रमनगर के पास थाना इंदिरानगर निवासी के रूप में हुई है. दोनों को हिरासत में ले लिया गया है जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा सिपाही को घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.