लखनऊ : राजधानी के इंदिरा नगर थाना में तेज रफ्तार एक गाड़ी का पिछला टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी पलट गई. इस हादसे में चालक घायल हो गया. दूसरी तरफ इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक संजय नामक युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां वह इलाज के बाद वापस लौट आया.
टायर फटने से पलटी गाड़ी, ड्राइवर घायल - road accident lucknow
लखनऊ जिले के इंदिरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार गाड़ी का पिछला टायर फटने से पलट गई. जिसके कारण गाड़ी चला रहा चालक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ड्राइवर घायल.
बता दें कि इंदिरा नगर रोड पर एक तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटने से पलट गई. इस हादसे में किसी के ज्यादा गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. दरअसल, मुंशी पुलिया के रिंग रोड पर इस तरह के हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं. मगर ना तो यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है और ना ही आरटीओ की कोई व्यवस्था की गई है. इन सड़कों पर बड़े वाहन ओवरलोडिंग कर फर्राटा भरते रहते हैं. जिससे कई बार लोग इनकी चपेट में भी आ जाते हैं.