लखनऊ:राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित सीएसआई टावर की चौथी मंजिल से ड्राइवर की गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक धीरेंद्र कुमार समाज कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनात मनोज सिंह का ड्राइवर था.
- राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र सीएसआई टावर में उस वक्त हड़कंप मच गया.
- जब गुरुवार सुबह धीरेंद्र कुमार की सीएसआई टावर की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने के बाद मौत हो गई थी.
- धीरेंद्र कुमार समाज कल्याण विभाग के पद पर तैनात सचिव मनोज सिंह की गाड़ी चलाता था.
- इनका परिवार इंदिरा नगर के डूडा कॉलोनी में रहता है.
गुरुवार सुबह गार्ड के द्वारा उनकी पत्नी को सूचना दी गई कि आपके पति बिल्डिंग से गिर गए हैं और उनकी मौत हो गई है. यह सूचना मिलते ही परिवार के लोग आनन-फानन में सीएसआई टावर पहुंचे, जहां धीरेंद्र कुमार मिश्रा का शव पड़ा मिला.