लखनऊ: कोरोना के चलते काफी समय से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बसों का संचालन बंद चल रहा है. जिसके चलते संविदा कर्मियों में वेतन को लेकर दिक्कतें चल रहीं थी. ऐसे में परिवहन निगम बोर्ड ने कर्मचारियों के हित को देखते फैसला लिया है. परिवहन निगम बोर्ड ने प्रदेश भर के 32 हजार संविदा कर्मियों को राहत देते हुए वेतन और प्रोत्साहन भत्ता देने की शर्तें तय कर दी हैं. अब बस का किलोमीटर पूरा किए बिना ही ड्यूटी के आधार पर ड्राइवर-कंडक्टरों को वेतन और प्रोत्साहन भत्ते का लाभ दिया जाएगा.
लखनऊ: ड्यूटी के आधार पर ड्राइवर-कंडक्टरों को मिलेगा वेतन और प्रोत्साहन भत्ता - ड्राइवर-कंडक्टरों को मिलेगा वेतन और प्रोत्साहन भत्ता
कोरोना के चलते संविदा कर्मियों में वेतन को लेकर दिक्कतें चल रहीं थी. ऐसे में परिवहन निगम बोर्ड ने प्रदेश भर के 32 हजार संविदा कर्मियों को राहत देते हुए वेतन और प्रोत्साहन भत्ता देने की शर्तें तय कर दी हैं.
22 जून तक पहुंच सके वेतन
कोविड 19 संक्रमण के कारण यूपी और गैर राज्यों के बीच बस संचालन बाधित चल रहा है. संविदा कर्मचारियों का वेतन किलोमीटर के हिसाब से बनता था. लगातार संचालन ठप्प होने के चलते किलोमीटर के आधार पर संविदा कर्मियों को वेतन देना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में एमडी धीरज साहू ने मई महीने में बस संचालन कम होने की दशा में शर्तो में छूट के साथ वेतन और भत्ता दिए जाने के निर्देश प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिए हैं, जिससे कोरोना महामारी के बीच मई का वेतन 22 जून तक संविदा कर्मियों के बैंक खाते में पहुंच सके.
नियम और शर्तें इस प्रकार लागू होंगी
- मई 2021 में 50 फीसदी बस में यात्री लोड फैक्टर की अनिवार्यता से छूट रहेगी.
- तय किमी. के साथ ड्यूटी पूरा नहीं करने वाले कर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
- कोरोना में जिन कर्मियों ने कोई काम नहीं किया उन्हें भी न्यूनतम वेतन मिलेगा.
- कोविड से ग्रस्त कर्मियों को 28 दिन की छुट्टी मान्य.