लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने रोडवेज के संविदा और नियमित ड्राइवर कंडक्टर को चेतावनी दी है. एमडी ने साफ तौर पर कहा है कि चालक-परिचालक ड्यूटी पर उपस्थित हों. अगर जरा भी कोताही की गई तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
कार्रवाई से बचना है तो ड्यूटी पर उपस्थित रहें ड्राइवर-कंडक्टरः डॉ. राजशेखर - lockdown 3.0
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने रोडवेज के संविदा और नियमित ड्राइवर-कंडक्टरों को आदेश जारी किया है. जिसके अंतर्गत सभी को ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
बुलाए जाने पर भी उपस्थित नहीं
दरअसल, एमडी ने यह चेतावनी इसलिए दी है. क्योंकि 16 अप्रैल से कई ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर बुलाए जाने के बावजूद उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जबकि इस आपातकालीन स्थिति में मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन बसें संचालित कर रहा है.
स्थानीय अधिकारियों ने की शिकायत
स्थानीय अधिकारियों की शिकायत है कि ड्राइवर कंडक्टरों को सूचना दिए जाने के बावजूद वह ड्यूटी के लिए उपस्थित नहीं हो रहे हैं. इस पर नाराजगी जताते हुए एमडी ने आदेश जारी किया है कि सभी चालक-परिचालक ड्यूटी पर उपस्थित हों. बसों के संचालन में कोई व्यवधान न आने पाए. अब जो भी ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी करने नहीं आता है तो उस पर कार्रवाई होगी. अगर चालक परिचालक संविदा कर्मी है तो उसकी संविदा समाप्त की जाएगी और अगर नियमित है तो उस पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
लखनऊ के सबसे ज्यादा अनुपस्थित
लखनऊ रीजन के ड्राइवर कंडक्टर सबसे ज्यादा अनुपस्थित हैं. इसके चलते चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों को जाने वाली बसों के संचालन में दिक्कत आ रही हैं. अधिकारियों की मानें तो कोरोना के डर से ड्राइवर-कंडक्टर ड्यूटी पर आने से कतरा रहे हैं.