उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीनवुड आई जे ब्लॉक में पानी की आपूर्ति ठप, लोग परेशान

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ग्रीनवुड आई जे ब्लॉक में जल की आपूर्ति ठप हो गई है. जिसके कारण वहां के निवासियों को पानी की समस्या हो रही है.

पानी की आपूर्ति ठप
पानी की आपूर्ति ठप

By

Published : May 27, 2021, 6:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी केगोमती नगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड आई जे ब्लॉक में पानी की सप्लाई पूरी तरह फेल हो गई है. जिसके कारण 168 आवंटियों को टैंकर से पानी मंगाना पड़ रहा है. पीने के पानी के लिए लोग अपने घरों में पानी के केन मंगा कर काम चला रहे है. लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने इस संदर्भ में एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया है.

परेशान हैं 168 परिवार
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने इस संदर्भ में एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बिल्डिंग निर्माण के समय निर्माण एजेंसी एनसीसी कंपनी ने मात्र 180 फीट की अस्थायी बोरिंग बिल्डिंग निर्माण के लिए कराई थी. एलडीए ने उसी बोरिंग से आवंटियों को पीने के पानी की सप्लाई दे दी. इसका परिणामस्वरूप हर 2 से 3 महीने पर लगभग 4 ट्रक बालू पानी की टंकी से निकाला जाता था. लगातार बालू फेंकने के कारण अस्थाई बोरिंग भी पूरी तरीके से फेल हो गई. जिसके कारण अपार्टमेंट के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.

मांगा कार्पस फंड
ग्रीनवुड आई जे ब्लॉक के निवासियों ने बताया कि 168 आवंटी पानी के लिए परेशान हैं. एलडीए पैसे लेने के बावजूद शुद्ध पीने का पानी अपने आवंटियों को उपलब्ध नहीं करा पा रहा. आई जे ब्लाक में कुल 168 फ्लैट हैं, जिसमे 96 फ्लैट 2 बेडरूम प्लस स्ट्डी के है. जिनसे प्रति आवंटी 60,780 रुपये कार्पस फंड लिया गया है.72 फ्लैट 2 बेडरूम के है जिनसे प्रति आवंटी 50,360 रुपया कार्पस फंड एलडीए ने लिया है. कुल 94,60,800 रुपये कार्पस फंड के रूप में एलडीए ने लिए है. जिसे 15% वार्षिक कंपाउंड के हिसाब से 30 जून 2014 से इस महीने यानी 30 अप्रैल 2021 तक का ब्याज सहित कुल कार्पस फंड 2 करोड़ 51लाख 65हजार 916.09 रुपया आरडब्ल्यूए के बैंक खाता जो एलडीए अभिलेखों में पहले से मौजूद है, में तत्काल दिया जाय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details