लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गोमती नदी की सफाई के चलते सिंचाई विभाग ने शनिवार को दोपहर में बैराज बंद कर दिया. इससे गऊ घाट से पानी की आपूर्ति ठप हो गई. इस कारण ऐशबाग वाटर वर्क्स को पानी नहीं मिल सका. पुराने लखनऊ और राजाजीपुरम की करीब चार लाख से ज्यादा की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा. इसके चलते रविवार सुबह भी कई इलाकों में पेयजल का संकट रहा.
जल कल विभाग के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने बताया कि सिंचाई विभाग ने बिना कोई जानकारी के बैराज बंद कर दिया था. इससे ऐशबाग वाटर वर्क्स में पानी स्टोर नहीं किया जा सका. आधे से ज्यादा शहर को यहीं से पेयजल की आपूर्ति होती है. गोमती नदी के सफाई कार्य के कारण कच्चा पानी नहीं मिल सका. गऊघाट पम्पिंग स्टेशन पर जलस्तर लगातार कम होने से जल संकट हो गया. हालांकि अधिकारियों ने शाम तक आपूर्ति सामान्य होने का दावा किया था लेकिन कच्चे पानी का पम्पिंग पूरी क्षमता से नहीं होने पर रविवार को सुबह तक कम दबाव पर पानी मिल सका. राजाजीपुरम निवासी मो. अकील ने बताया कि शनिवार की शाम और रविवार को सुबह पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा.