लखनऊ :मरीजों के इलाज में लापरवाही व चिकित्सालयों में अव्यवस्था पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. प्रयागराज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारियों द्वारा मद्यपान करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी अधीक्षक को पद से हटा दिया है. सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें, प्रयागराज के कौड़ीहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक एवं चिकित्साधिकारियों के अस्पताल में मद्यपान सेवन एवं अभद्रता करने संबंधी गंभीर मामला सामने आया है. उप मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है. सीएचसी अधीक्षक को तत्काल हटाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. सीएमओ प्रयागराज को मामले की जांच करनी है. तीन दिन में जांच आख्या व कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के सख्त आदेश दिए गए हैं. दूसरी तरफ जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं संबंधी प्रकरण का संज्ञान में आया है. जालौन सीएमओ को इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएमओ को सीएचसी अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं. चार दिन में जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए गए हैं.
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चिकित्साधिकारियों द्वारा परिसर में मद्यपान अनैतिक है. इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसा करने का हक किसी भी चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों को नहीं है. इस तरह के कृत करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. किसी भी दशा में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जांच अधिकारी तय समय में जांच रिपोर्ट प्रेषित करें.
Drink alcohol in a community health center : मद्यपान की घटना पर सीएचसी अधीक्षक हटे, प्रयागराज और जालौन की घटना की जांच होगी - प्रयागराज का कौड़ीहार सीएचसी
चिकित्सालयों में अव्यवस्था, प्रयागराज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब (Drink alcohol in a community health center) पीने, जालौन में मरीजों के इलाज में लापरवाही को लेकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. डिप्टी सीएम ने प्रयागराज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को हटाने की कार्रवाई करते हुए अन्य मामलों की जल्द से जल्द जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिए हैं.
c