लखनऊ: राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ जी महाराज का भव्य राम मंदिर का सपना अब गोरक्ष पीठाधीश्वर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पूरा होगा. गोरक्षपीठ की राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही और इस अभियान को आगे बढ़ाने में महंत अवैद्यनाथ जी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा.
गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ जी ने राम मंदिर आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया और राम जन्मभूमि आंदोलन को लगातार न सिर्फ दिशा दी बल्कि संघर्ष भी किया. उन्होंने मंदिर निर्माण की लड़ाई लड़ी और तमाम सारे लोगों को इस आंदोलन के साथ जोड़ा. उनका सपना था कि अयोध्या में राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण हो. अब यह सपना गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के सामने पूरा होगा.
आरएसएस विचारक डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि मैं इसे दो दृष्टिकोण से देखता हूं. योगी आदित्यनाथ को विरासत में हिंदुत्व और वह विरासत गोरक्षापीठ से मिली. महंत अवैद्यनाथ खुलेआम गर्व के साथ हिंदू हितों की बात करते थे. वह हिंदुओं के लिए काम भी करते थे. उनके लिए राम जन्मभूमि आंदोलन बहुत ही प्रेरणादायक काम था.