लखनऊ : दुश्मन देश में सर्जिकल स्ट्राइक करना हो या अपने देश में कोई स्पेशल ऑपरेशन, स्पेशल फोर्सेज हो या फिर सेना के जवान दुनिया की कोई भी सेटेलाइट ड्रोन या कोई भी कैमरा उनको अपने सर्विलांस पर नहीं ले सकेगा. भारतीय सेना के लिए अनुसंधान कर के नित नए रक्षा उत्पाद बनाने वाली एजेंसी डीआरडीओ ने ऐसी पोशाक बनाई है जो जवानों को ना केवल कैमरे की पकड़ से बचाएगी, बल्कि वह दुश्मनों की नजर में भी नहीं आएंगे. ऐसी ही पोशाक का प्रदर्शन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के रक्षा अनुसंधान संबंधित पवेलियन में किया गया है. एमएसपीसीई सूट डीआरडीओ ने विकसित किया है.
डीआरडीओ के विशेषज्ञ अब्बास ने बताया कि 'किसी भी कैमरे से इस सूट का सर्विलांस नहीं हो सकेगा. सेटेलाइट औऱ ड्रोन भी इसको नहीं पकड़ कर सकेगा. न्यूक्लियर औऱ केमिकल अटैक से बचने के लिए सूट भी तैयार किया है. यहां तक कि इस सूट में जवानों को किसी तरह की दिक्कत का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. वे आराम से इसमें आ जा सकेंगे. यही नहीं डीआरडीओ ने एक और सूट का निर्माण किया है. जो जवानों को केमिकल और परमाणु हमले से बचाएगा.' गौरतलब है कि आजकल पाकिस्तान के बड़े नेता आए दिन भारत पर परमाणु हमले की धमकी देते रहते हैं. वैसे तो यह धमकी गीदड़ भभकी ही है. फिर भी रक्षा मंत्रालय इस को हल्के में नहीं लेता. जवानों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम लगातार किए जा रहे हैं.