उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रह्मोस एयरोस्पेस जासूसी कांड, निशांत को भेजा नागपुर जेल - bramhos aerospace

हनीट्रैप में फंसकर देश के अहम मिशन ब्रह्मोस की जानकारी साझा करने वाले डीआरडीओ के साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल को लखनऊ जेल से नागपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया है. स्पेशल सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर निशांत अग्रवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यूपी एटीएस

By

Published : Mar 15, 2019, 4:47 AM IST

लखनऊ : आईएसआई के हनीट्रैप में फंसकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस मिशन की सीक्रेट देने के आरोप में नागपुर से गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल का मुकदमा नागपुर में चलेगा. आरोपी निशांत अग्रवाल को भी नागपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

ब्रह्मोस जासूसी कांड, निशांत को भेजा नागपुर जेल

बीते साल अक्टूबर में नागपुर से गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ के सीनियर साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल को लखनऊ जेल से नागपुर जेल भेज दिया गया है. वहीं निशांत अग्रवाल का मुकदमा भी नागपुर ट्रांसफर कर दिया गया है. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए निशांत अग्रवाल के खिलाफ यूपी एटीएस ने सबूत इकट्ठा कर जब मामले में स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में कंप्लेंट दाखिल की तो कोर्ट के आदेश पर मामले को नागपुर कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया गया.

कोर्ट के निर्देश पर यूपी एटीएस ने नागपुर कोर्ट में कंप्लेंट दाखिल कर दी है, वहीं निशांत अग्रवाल को भी नागपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया है. नागपुर कोर्ट में पेशी के बाद निशांत अग्रवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ज्ञात हो कि नागपुर में डीआरडीओ के साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मिशन ब्रह्मोस में शामिल थे. निशांत अग्रवाल के लैपटॉप से यूपी एटीएस को इस मिशन की तमाम अहम गोपनीय सूचनाएं मिली थी. माना जा रहा है कि आईएसआई के बिछाए हनीट्रैप जाल में फंसकर निशांत अग्रवाल इन सूचनाओं को आईएसआई तक लीक कर रहे थे. फिलहाल इस मामले की सुनवाई नागपुर कोर्ट करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details