लखनऊः डीआरडीओ ने कोरोना के उपचार के लिए बनाई गई दवा 2-DG वैक्सीन को लखनऊ के अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम में स्थित डीआरडीओ के अस्पताल में भर्ती मरीजों को यह दवा शनिवार से उपलब्ध हो सकती है. यह जानकारी मध्य कमान मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के द्वारा दी गई है. 2-डीजी दवा मंगाने के लिए डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दवा उपलब्ध हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि डीआरडीओ ने इस दवा को चार दिन पहले ही लांच कर दिया है. डीआरडीओ के दिल्ली अस्पताल में इसकी खेप भी पहुंचा दी है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक साल के रिसर्च के बाद बनी इस दवा का नाम 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) रखा गया है. कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए डीआरडीओ की यह दवा बहुत प्रभावी मानी जा रही है. इस दवा से ऑक्सीजन लेवल संतुलन में बना रहता है.