उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DRDO को भेजी गई डिमांड, लखनऊ में जल्द पहुंच सकती है 2-DG वैक्सीन - डीआरडीओ की 2-DG वैक्सीन

लखनऊ स्थित डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में 2-DG वैक्सीन की आपूर्ति के लिए डिमांड रक्षा मंत्रालय को भेज दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि यहां भर्ती कोरोना मरीजों को जल्द ही 2-डीजी दवा उपलब्ध कराई जा सकेगी.

DRDO द्वारा बनाया गया अस्पताल.
DRDO द्वारा बनाया गया अस्पताल.

By

Published : May 22, 2021, 5:18 AM IST

लखनऊः डीआरडीओ ने कोरोना के उपचार के लिए बनाई गई दवा 2-DG वैक्सीन को लखनऊ के अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम में स्थित डीआरडीओ के अस्पताल में भर्ती मरीजों को यह दवा शनिवार से उपलब्ध हो सकती है. यह जानकारी मध्य कमान मुख्यालय में उच्च अधिकारियों के द्वारा दी गई है. 2-डीजी दवा मंगाने के लिए डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दवा उपलब्ध हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि डीआरडीओ ने इस दवा को चार दिन पहले ही लांच कर दिया है. डीआरडीओ के दिल्ली अस्पताल में इसकी खेप भी पहुंचा दी है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक साल के रिसर्च के बाद बनी इस दवा का नाम 2-डीऑक्‍स‍ी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) रखा गया है. कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए डीआरडीओ की यह दवा बहुत प्रभावी मानी जा रही है. इस दवा से ऑक्सीजन लेवल संतुलन में बना रहता है.

इसे भी पढ़ें- राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक भर्तीः नहीं चलेगी मनमानी, एकसमान चयन प्रक्रिया पर लगी मुहर

डीआरडीओ अस्पताल में अब तक यह दवा मरीजों को नहीं दी जा रही थी, जबकि डीआरडीओ के दिल्ली स्थित अस्पताल के साथ दवा को अहमदाबाद, वाराणसी और अन्य अस्पतालों में भेजने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन लखनऊ में अब तक यह दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. अब दवा की डिमांड रक्षा मंत्रालय को भेजने के आदेश दिए गए हैं. डीआरडीओ को डिमांड लेटर मिल गया है. इसके बाद लखनऊ में दवा भेजने के आदेश दिए गए हैं.

यहां इसके प्रोटोकाल को लेकर सैन्य डॉक्टरों और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के अधिकारियों को ट्रेनिग भी दी गई है. वर्तमान समय में बात करें तो इस अस्पताल में वेंटिलेटर है और 150 बेड की आईसीयू और 355 बेड के दो ऑक्सीजन वार्ड उपलब्ध हैं. अभी इस अस्पताल में 250 बेड का उपयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details