लखनऊ :डीआरडीओ द्वारा राजधानी लखनऊ में बनाया जा रहा अटल बिहारी बाजपेई कोविड-19 अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इस अस्पताल में रोगियों को अत्याधुनिक तकनीक से इलाज के साथ नि:शुल्क भोजन तो मिलेगा ही, साथ ही उनके तीमारदारों के रुकने और उनके भोजन की भी व्यवस्था रहेगी.
यह भी पढ़ें:यूपी में एक दिन में कोरोना से 303 मरीजों ने तोड़ा दम
तीमारदारों के लिए भी किया गया है उत्तम प्रबंध
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि यहां कोविड रोगियों के तीमारदारों के लिए भी नि:शुल्क रुकने, भोजन, शौचालय और स्वच्छ पेयजल का बेहतर इंतजाम किया गया है.
सुविधा के लिए बनेगी हेल्पडेस्क
जिलाधिकारी ने बताया कि डीआरडीओ अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क भी स्थापित की जा रही है. संबंधित अधिकारियों को उन्होंने व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. बताया कि इसके साथ ही कोविड रोगी की स्थिति के विषय में भी तीमारदारों को अपडेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है ताकि तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
निरीक्षण कर किया सत्यापन
लखनऊ के जिलाधिकारी ने शनिवार को नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमबाग और बीएमसी चंद्रनगर का औचक निरीक्षण किया. आरआरटी टीम और कोविड-19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे, कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आईसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के संबंध में जानकारी कर आरआरटी टीमों के कार्यों का भी सत्यापन किया.
होम आइसोलेशन वाले रोगियों से किया संवाद
जिलाधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होम आइसोलेशन के रोगियों को कॉल कर संवाद किया. उन्होंने वैक्सिनेशन सेंटर व टेस्टिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वैक्सीन लगवा चुके और लगवाने वाले लोगों से संवाद कर उनका उत्सावर्धन किया. जिलाधिकारी ने टेस्टिंग टीम से शनिवार को किये गए टेस्ट की संख्या के बारे में पूछा. प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 106 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया है जिसमें 3 लोग पॉजिटिव आए हैं. उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई है.