लखनऊ: डॉ. वाईएस सचान हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा तलब किए जाने के आदेश के बाद पूर्व डीजीपी कर्मवीर सिंह समेत पांच अभियुक्तों की ओर से वकालतनामा दाखिल करते हुए मुकदमे से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होनी है.
डॉ. वाईएस सचान की जेल में हत्या होने के बाद सीबीआई द्वारा दो बार अंतिम रिपोर्ट लगाने और उनकी मृत्यु को आत्महत्या बताया गया था. इस मामले में डॉ. सचान की पत्नी मालती सचान द्वारा दायर आपत्ति याचिका पर सुनवाई के उपरांत सीबीआई की विशेष अदालत ने प्रथम दृष्टया डॉ. सचान की हत्या किया जाना पाया था.
विशेष अदालत ने पत्रावली पर डॉक्टरों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूर्व पुलिस महानिदेशक करमवीर सिंह, तत्कालीन एडिश्नल डीजीपी वीके गुप्ता, तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक सुबेह कुमार सिंह, जेलर बीएस मुकुंद, तत्कालीन डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह, बंदी रक्षक बाबूराम और महेंद्र सिंह को बतौर अभियुक्त तलब किया है.